On the occasion of Ganesh Chaturthi, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said on Friday that we are organizing 'Ganesh Pujan' program at 7 pm today, I hope it will be telecast on all TV channels. I request everyone to watch the grand program with their kids.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal ने Ganesh Chaturthi के अवसर पर शुक्रवार को कहा कि हम आज शाम 7 बजे 'गणेश पूजन' कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि सभी टीवी चैनलों पर इसका प्रसारण किया जाएगा। मैं सभी लोगों से अपने बच्चों के साथ भव्य कार्यक्रम देखने का अनुरोध करता हूं।
#GaneshChaturthi2021 #CMKejriwal